लखनऊ में गर्मी ने सख्‍त किए तेवर, 39 डिग्री के पार पहुंचा पारा, तापमान बढ़ने की चेतावनी जारी

लखनऊ में तेज धूप
लखनऊ में तेज धूप से खुद का बचाव करतीं युवतियां। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत यूपी में गर्मी ने इस बार समय से पहले ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में ही शहर का पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिसने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है।

भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार अगले एक सप्ताह तक लखनऊ और आस-पास के जिलों में गर्मी और बढ़ेगी। हल्की लू चलने की संभावना भी जताई गई है। तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। दरअसल शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही धूप तेज रही और दोपहर होते-होते गर्म हवाएं चलने लगीं।

इस दौरान लोगों को छतरी और गमछा लेकर निकलना पड़ा। जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे जल्द से जल्द घर लौटने की कोशिश करते दिखे, जबकि गर्मी से परेशान अधिकतर लोग पानी भी खरीदते दिखे।

यह भी पढ़ें- यूपी में अभी जारी रहेगा भीषण गर्मी का सितम, मौसम विभाग ने जारी की हीट वेव की चेतावनी

वहीं लखनऊ मंडल के अन्य जिलों, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव और रायबरेली, में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। हरदोई में शनिवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री, उन्नाव में 39 डिग्री और सीतापुर में 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या और गंभीर होती जा रही है, जहां टैंकरों पर निर्भरता बढ़ती जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी

गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों के लिए सलाह जारी की है। धूप में निकलने से बचने, खूब पानी पीने और हल्का भोजन करने की सलाह दी गई है। वृद्धों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में दूसरे दिन भी खिली धूप, उमस भरी गर्मी का दौर जारी, गलत साबित हुआ मौसम विभाग का अनुमान