लखनऊ में मिला कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 का पहला संक्रमित, UP में 24 घंटे में सामने आए दस नए केस

यूपी में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है। लखनऊ में मंगलवार को कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित एक पॉजिटिव मरीज मिला है। यूपी में 24 घंटे में कोरोना के दस नए मामले सामने आए हैं। कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 30 पहुंच गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है, जिसके बाद अब हर सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण वाले मरीजों की कोविड जांच होगी।

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने मीडिया को बताया कि लखनऊ में पहला केस अभी सामने आया है। इसे देखते हुए सभी जिला अस्पतालों समेत सीएचसी, पीएचसी को भी अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि खांसी, सर्दी, जुकाम के जो भी मरीज आ रहे हैं उनकी कोविड जांच की जाएगी।

वहीं ये भी बताया कि अलीगंज के रहने वाले बुजुर्ग करीब दस दिन पहले धार्मिक यात्रा पर गए थे। इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें पीजीआइ में पिछले सप्ताह भर्ती कराया था, जहां पर उनका इलाज चल रहा था। राहत मिलने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

इस बीच उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद दोनों जिलों को मिलाकर कुल 26 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। यहां पहले गाजियाबाद में चार और गौतम बुद्ध नगर में नौ मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

यह भी पढ़ें- कोरोना ने पकड़ी राजधानी में रफ्तार, एक सप्ताह में 99 नए केस आए सामने, अन्य राज्यों में भी बढ़ी चिंता

वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में इन कर्मियों का समायोजन किया जा रहा है। जबकि कोविड महामारी के दौरान प्रदेश भर से कार्मिकों को विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में अस्थाई रूप से भर्ती किया गया था। कुछ समय से इन कार्मिकों से कार्य नहीं लिया जा रहा है। इन कर्मचारियों की मांग के आधार पर विभिन्न जनपदों में 1834 कर्मचारियों को समाहित कर लिया गया था। शेष 676 कर्मचारियों को समाहित करने के निर्देश मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इन कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अगले एक माह में समाहित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में पैर पसार रहा कोरोना, गाजियाबाद-नोएडा के बाद जालौन में मिला संक्रमित