आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर क्षेत्र में रुपये दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने निवेशकों की शिकायत पर फिल्म अभिनेता सहित सात लोगों के खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई।
दरअसल लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र निवासी अनीश कुमार तथा लगभग अन्य लोगों ने द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी (एलयूसीसी) पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। निवेशकों के अनुसार लगभग नौ करोड़ दस लाख की ठगी कंपनी ने की है। निवेशको ने बताया कि लोनी अर्बन के निर्देशकों ने उन्हें छह साल में दोगुना रकम देने का झांसा देकर 45 लोगों से 9.12 करोड़ रुपये ऐंठ लिए।
काफी समय बीत जाने के बाद भी उन्हें रकम नहीं मिली। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद कोर्ट की मदद से मुकदमा दर्ज कराया गया। निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने अभिनेता श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ कंपनी के संचालक डॉक्टर उत्तम सिंह राजपूत, संजीव वर्मा, समीर अग्रवाल, शबाब हुसैन और आरके शेट्टी को भी आरोपित बनाया गया है। धोखाधड़ी का मुकदमा गोमती नगर थाने में दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें- खुद को CM योगी का OSD बता तबादले के नाम पर शिक्षकों से ठगी करने वाला गिरफ्तार
एलयूसीसी कंपनी में निवेश का झांसा देकर नौ करोड़ से अधिक रुपये हड़पने का आरोप है। एलयूसीसी कंपनी में ब्रांड एंबेसडर के तौर पर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को पेश किया गया था।