आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के कई कई जिलों में बारिश का मौसम बन रहा, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में लोग उमस से परेशान रहे। इस बीच आज लखनऊ में हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है। लखनऊ में रविवार दोपहर आसमान में घने बादल छाए, जिससे दिन में अंधेरा छा गया। इसके बाद जोरदार बारिश हुई और तेज हवा भी चली। बारिश से तापमान का पारा 3 डिग्री गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। गर्मी से राहत मिली है।
लखनऊ, बाराबंकी समेत 21 जिलों में औसतन एक मिमी बारिश हुई, जो नॉर्मल 7.1 से 86 फीसदी कम है। सबसे ज्यादा बारिश महोबा में 13.1 मिमी हुई। एक जून से अब तक प्रदेश में 525.7 मिमी बारिश हुई है। यह औसत 600.2 मिमी से 12 फीसदी कम है।
यूपी में बुंदेलखंड, प्रयागराज नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, सीतापुर, हाथरस, कौशांबी, बुलंदशहर, जौनपुर, प्रतापगढ़, बलिया, लखीमपुर खीरी, हाथरस और चित्रकूट में अगले तीन-चार दिन तक हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन तेज बारिश का अलर्ट, लखनऊ नगर निगम ऑफिस में घुसा पानी
वहीं वाराणसी में सात दिन बाद पहली बार गंगा का जलस्तर घटना शुरू हुआ है। 24 घंटे में पानी छह सेंटीमीटर नीचे आया है। जलस्तर 68.24 मीटर है। 55 घाट जलमग्न हैं। अस्सी घाट की गंगा आरती सीढ़ियों पर हो रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, अब आज से गंगा का जल स्थिर हो रहा है। दूसरी ओर कन्नौज और कानपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। बलिया में अभी गंगा खतरे के निशान से करीब 85 सेंटीमीटर ऊपर है। बलिया के गांवों में घुसा पानी अभी भी नहीं निकल रहा।