आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग खेलने के लिए लखनऊ पहुंचे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को भारत में सोमवार को एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। मिशेल को होटल के कमरे में सांप निकला। जिसे देख मिशेल ने न सिर्फ इसकी फोटो खींची बल्कि सोशल मीडिया पर भी तस्वीर शेयर की है। साथ ही जॉनसन ने फैन्स से इस सांप की प्रजाति का पता लगाने के लिए मदद भी मांगी है।
जॉनसन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- किसी को पता है कि यह किस प्रकार का सांप है ?? बस मेरे कमरे के दरवाजे पर लटक रहा था। वहीं इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद जॉनसन ने एक और फोटो शेयर कर कहा इस सांप की एक बेहतर तस्वीर मिली। अभी भी अनिश्चित है कि यह वास्तव में कौन सा सांप है। लखनऊ, भारत में अब तक का सबसे बेहतरीन ठहराव।
इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व साथी खिलाड़ी ब्रेट ली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने प्रतिक्रियाएं भी दीं। गौरतलब है कि मौजूदा लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कई पूर्व क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। जॉनसन इंडिया कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- #LegendsLeagueCricket: मणिपाल टाइगर्स व भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी पहुचे लखनऊ, इकाना में की दिग्गज क्रिकेटरों ने प्रैक्टिस
अपने पहले ही टूर्नामेंट में वह एक बार वीरेंद्र सहवाग को आउट कर चुके हैं। मैच के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने तीन ओवर फेंके और सिर्फ 22 रन दिए। हाल ही में जॉनसन ने एशिया कप में सुपर चार राउंड से टीम इंडिया के बाहर होने और टी-20 वर्ल्ड कप में चांस को लेकर बातचीत की थी।