आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी एक्ट्रेस यामी गौतम व फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी कई हस्तियां सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचीं और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने फिल्म निर्माण से जुड़ी हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अभिनेता इमरान हाशमी अभिनेत्री यामी गौतम और निदेशक सुपर्ण एसवर्मा को यूपी में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित कर हर संभव मदद किये जाने का आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में यूपी नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। साथ ही कहा कि फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित के लिए उत्तर प्रदेश फिल्म बन्धु का गठन किया गया है, जो फिल्म निर्माण से संबंधित सभी सुविधाओं को एक ही स्थान पर मुहैया कराती है।
इसके अलावा यह एजेंसी राज्य को फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए काम करती है, जिसमें सब्सिडी, वित्तीय प्रोत्साहन और अन्य सहायता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंची आगामी फिल्म कन्नप्पा की टीम, मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात
गौरतलब है कि इन दिनों अभिनेता इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी आ चुका है। ऑडियंस काफी पंसद कर रही है। इस फिल्म में इमरान ने एक जांबाज आर्मी ऑफिसर का रोल अदा किया है। फिल्म आगामी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।