आरयू ब्यूरो, लखनऊ। साउथ के सुपरस्टार राम चरण तेजा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी शनिवार को लखनऊ पहुंचे। दोनों कलाकार अपनी फिल्म गेंम चेंजर के टीजर रिलीज के लिए आए हुए थे। इस दौरान उनके फैंस का अलग जोश देखने को मिला। लखनऊ के प्रतिभा सिनेमा के बाहर पहले तो दोनों ही कलाकारों ने अपने चाहने वालों को बस के ऊपर खड़े होकर अभिनंदन किया। जिसके बाद एक्टर्स ने हॉल के अंदर फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया।
टीजर लॉन्च होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कियारा ने कहा कि लखनऊ नवाबों का शहर है, लेकिन यहां के लोग दिल के नवाब है। इसका जवाब देते हुए राम चरण ने कहा कि लखनऊ सबसे अच्छा शहर है। पहली बार साउथ की किसी फिल्म का टीजर लखनऊ में लांच किया गया है। राम चरण पहली बार अपने किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ आए थे। फिल्म को साउथ के मशहूर निदेशक शंकर ने डायरेक्ट किया है।
आरआरआर फेम रामचरण के चाहने वालों की संख्या हिंदी भाषी राज्यों में काफी ज्यादा है। यही वजह से वह फिल्म का टीजर लखनऊ में लांच किया गया। इससे पहले अभिनेत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। पोस्ट में उन्होंने दो फोटो शेयर की। फोटो में ब्लू रंग की ड्रेस में अभिनेत्री जलपरी की तरह दिख रही हैं।
वहीं ‘गेम चेंजर’ में राम चरण एक आइएएस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। जो निष्पक्ष चुनाव की वकालत करके भ्रष्ट राजनेताओं से मुकाबला करता है। यह एक्शन-थ्रिलर दस जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण दिल राजू और सिरीश द्वारा किया गया है, कहानी कार्तिक सुब्बाराज की है और लेखन एसयू वेंकटेशन और विवेक द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़ें- अपनी 100वीं फिल्म भैया जी का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे मनोज बाजपेयी
फिल्म का निर्माण दिल राजू और सिरीश ने किया है। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। हर्षित द्वारा सह-निर्मित, एक्शन कोरियोग्राफी अनबरीव द्वारा की गई है। फिल्म में डांस कोरियोग्राफी प्रभु देवा, गणेश आचार्य, प्रेम रक्षित, बॉस्को मार्टिस, जॉनी और सैंडी द्वारा की गई है।