‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म के प्रमोशन के लिए सीएम योगी से मिलें विवेक अग्निहोत्री, बताई कहानी

'द वैक्सीन वॉर'
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के प्रमोशन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हमारी बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि विज्ञान ही भविष्य है। अग्निहोत्री ने मीडिया को बताया, “हमने उनसे राज्य में छात्रों के लिए फिल्म दिखाने का भी अनुरोध किया।”

साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में, अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म के बारे में बात की और कहा कि ऐसे लोगों का एक बड़ा गिरोह था जो मानते थे कि भारत सीओवीआईडी-19 महामारी से बच नहीं सकता है। “कोविड महामारी के बीच, यह लड़ाई थी कि हम जीवित रहेंगे या नहीं। ऐसे लोगों का एक बड़ा गिरोह था जो अपने ही देश को बेचने की कोशिश कर रहे थे। वे विदेशी वैक्सीन लाने के लिए कह रहे थे और उनका मानना था कि भारत ऐसा नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा, ”लेकिन ऐसी भयानक स्थिति में हमारे कुछ वैज्ञानिकों ने अपनी जान जोखिम में डाली और विश्‍वास किया कि वे ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने न सिर्फ 130 करोड़ लोगों की जान बचाई, बल्कि 101 देशों में अपनी वैक्सीन भेजकर जरूरतमंद लोगों की जान भी बचाई। इसके पीछे मुख्य रूप से हमारी महिला वैज्ञानिक, हमारी माताएं थीं।” उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म में बताया गया है कि कैसे भारत टीकों पर आत्मनिर्भर हुआ और ‘दुनिया की फार्मेसी’ बन गया।

यह भी पढ़ें- ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भोपाली का मतलब बताया होमोसेक्सुअल, पूर्व CM ने दिया जवाब, ये आपका निजी अनुभव

अग्निहोत्री ने कहा ‘द वैक्सीन वॉर’ उन वैज्ञानिकों और 130 करोड़ भारतीय नागरिकों की विजय की कहानी बताता है जिन्होंने कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इसमें बीबीवी 152 वैक्सीन, जिसे कोवैक्सिन भी कहा जाता है, से जुड़े वैज्ञानिकों की गतिविधियों की एक झलक दी गई, जिसे भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ साझेदारी में विकसित किया है।

यह भी पढ़ें- फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर को भी मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा