वसूली की शिकायत पर डीएम लखनऊ विशाख जी ने मारा RTO ऑफिस में छापा, दलाल व भ्रष्‍ट अफसर-कर्मियों में हड़कंप, अवैध केंद्र भी सील  

डीएम लखनऊ विशाख जी
छापेमारी के लिए आरटीओ ऑफिस पहुंचे डीएम साथ में पुलिस के अफसर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में लंबे समय से दलालों ने आम जनता को परेशान कर रखा है। दलाल पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सेवाओं के नाम पर जनता से वसूली करते हैं। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में पुलिस अधिकारियों के साथ छापेमारी की। डीएम की छापेमारी से दलालों के साथ ही आरटीओ के भ्रष्‍ट अफसर व कर्मियों में भी हड़कंप मच गया। डीएम के निर्देश पर कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी और कुछ को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

इस दौरान डीएम ने आरटीओ कार्यालय और उसके आस-पास स्थित दुकानों की जांच की, जिसमें पता चला कि कई जनसेवा केंद्र बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सील करने के निर्देश दिए। डीएम का निर्देश मिलते ही एलडीए प्रवर्तन जोन दो की टीम ने कॉम्‍प्‍लेक्‍स को सील करने के साथ ही सरोजनीनगर पुलिस की निगरानी में सौंप दिया।

अवैध गतिविधि नहीं करेंगे बर्दाश्‍त, अफसरों को भी चेताया

वहीं डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी लखनऊ आरटीओ के अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने कार्यालय में पारदर्शिता बनाए रखें और दलालों को किसी भी प्रकार का संरक्षण न दें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वाहन संबंधी कार्यों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि आम जनता को दलालों के चंगुल में न फंसना पड़े।

यह भी पढ़ें- लखनऊ कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर DM ने अधिकारियों से कहा, सुधारें सिस्टम
किसी भी सरकारी ऑफिस में दलालों की कोई जगह नहीं, चलेगा अभियान

इसके अलावा जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि वे आरटीओ से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सीधे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पडेस्क से संपर्क करें। अगर कोई दलाल किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विशाख जी ने स्पष्ट किया कि ये अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं, बल्कि लगातार जारी रहेगा। लखनऊ में किसी भी सरकारी कार्यालय में दलालों की कोई जगह नहीं है और ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- राजकीय महिला शरणालय का औचक निरीक्षण कर रोशन जैकब ने अधिकारियों को दिए निर्देश, छात्राओं को भी किया मोटिवेट