लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी में बदला मौसम, धूल भरी आंधी के बाद बारिश

लखनऊ में बारिश
लखनऊ में बारिश से बदला मौसम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर से आसमान में बादल छाने के साथ ही धूल भरी आंधी चली। इसके बाद गरज-चमक के बीच बारिश भी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली।

दरअसल लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और बुलंदशहर समेत कई जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर चला। लखनऊ में भी सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते हल्की बारिश हुई है। 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं पछुआ हवाओं ने दिन का तापमान करीब तीन डिग्री तक गिरा दिया, जिससे लोगों को राहत महसूस हुई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की वजह से हुआ है। हालांकि यह बदलाव ज्यादा समय तक टिकेगा नहीं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार रविवार से प्रदेश में मौसम दोबारा सामान्य हो जाएगा और अगले दो-तीन दिनों में तापमान में क्रमिक वृद्धि होने लगेगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

इससे अधिकतम तापमान अगले सप्ताह के अंत तक 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। बताया कि “पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में अस्थायी परिवर्तन हुआ। अब हवाएं उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने लगेंगी, जिससे मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में वृद्धि होगी। अगले सप्ताह गर्मी अपने तेवर दिखा सकती है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भी दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन दिन कई इलाकों में होगी गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान