आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शहर के रतापुर चौराहे के पास रविवार को सड़क के किनारे खड़े डंपर से तेज रफ्तार रोडवेज बस भिड़ गई। इससे बस चालक की स्टेयरिंग में फंसकर मौत हो गई, जबकि हादसे में बस में सवार छह यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्टेयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकालकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल यात्रियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज डिपो की ये बस सवारियों को लेकर लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। करीब पांच बजे भोर में जैसे ही बस रतापुर चौराहे के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ड़पर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आस-पास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े।
यह भी पढ़ें- अब देवघर में ट्रक से भिड़ी स्लीपर बस, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, 20 घायल
हादसे में बस चालक, प्रयागराज के लालगोपालगंज निवासी अंजनी कुमार शुक्ला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में बैठे गुलफाम, सादिक, आकांक्षा सिंह, अंशुमान राय, अंकित और राम दुलारे घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।