आरयू ब्यूरो, लखनऊ। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने का ऐलान किया है। अब वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ मेंटर के तौर पर काम करते दिखेंगे।
गौतम गंभीर ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपने इस्तीफे की जानकारी साझा की। उन्होने लिखा, “मैं लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपने बेहतरीन सफर के समापन का ऐलान करता हूं। मेरे कार्यकाल के दौरान मुझे सभी कोच, प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ से काफी प्यार मिला और मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।
मैं संजीव गोयनका को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनकी बेहतरीन लीडरशिप में इस टीम का निर्माण हुआ और उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट भी किया। मुझे पूरा भरोसा है कि ये टीम आने वाले दिनों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस को गर्व महसूस कराएगी। एलएसजी ब्रिगेड को शुभकामनाएं।”
यह भी पढ़ें- अब जोफ्रा आर्चर IPL से बाहर, मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ ये धाकड़ गेंदबाज
उसके इस पोस्ट के बाद में केकेआर के आधिकारिक एक्स अकाउंट से गंभीर के टीम के साथ जुड़ने की पुष्टि की गई। केकेआर ने लिखा, ‘वेलकम बैक मेंटर गौतम गंभीर।’ गौरतलब है कि आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी के तौर पर अस्तित्व में आने के बाद एलएसजी ने गौतम गंभीर को अपना मेंटर नियुक्त किया था।