आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पीजीआई इलाके बिरूरा गांव में आज पूर्वान्ह एक सनसनीखेज घटना हो गई। किसी बात से नाराज 15 वर्षीय किशोरी ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। घटना से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना के कारण का पता लगा रही है।
इंस्पेक्टर पीजीआई के अनुसार पेशे से मजदूर प्रेमचन्द्र की पत्नी समेत तीन बेटी व एक बेटे के साथ बिरूरा गांव में रहते थे। पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे प्रेमचन्द्र की बेटी कोमल अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर घर से निकलने लगी।
यह भी पढ़ें- युवक ने लिखा पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना, मैं उसके बिना नहीं जी सकता और दे दी जान
यह देखते ही मां ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन घर से कुछ दूरी पर पहुंचते ही कोमल ने खुद को आग लगा ली। मां की चीख-पुकार सुन मौके पर जुटे गांववालों ने किसी तरह से आग बुझाकर उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इंस्पेक्टर के अनुसार कोमल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसका घरवाले इलाज करा रहे थे। दिमागी दिक्कत की ही वजह से उसने कक्षा आठ के बाद पढ़ाई भी छोड़ दी थी। वहीं ग्रामीणों की चर्चाओं के अनुसार घरवालों की डांट से नाराज होकर कोमल ने जान दी है।
यह भी पढ़ें- 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पर्सनल डॉयरी में पुलिस ढूंढ रही वजह