माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया स्कूलों का छुट्टी का कैलेंडर, जोड़े नए अवकाश

माध्यमिक शिक्षा की छुट्टी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नए साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने इस बार माध्यमिक विद्यालयों में बुद्ध पूर्णिमा की भी छुट्टी घोषित की है, जो 12 मई को पड़ रही है। इसके साथ ही इस साल कुल 30 दिन छुट्टी है, जबकि घोषित छुट्टी, रविवार व गर्मी की छुट्टियां मिलाकर कुल 119 दिन अवकाश रहेगा। वहीं बोर्ड परीक्षा के लिए 12 दिन आरक्षित हैं और कुल 234 कार्य दिवस होंगे।

विभाग की ओर से जारी कैलेंडर में पिछले साल की तरह विवाहित महिला शिक्षिकाओं को करवा चौथ का अवकाश मिलेगा। जबकि क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जिउतिया व्रत के लिए महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रधानाचार्य कोई दो छुट्टी दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें- परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में कल से बदल जाएगा समय

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि विशेष परिस्थिति में प्रधानाचार्य तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश कर सकेंगे। साथ ही राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शोक सभा केवल विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्रा के निधन पर ही होंगी। शोक सभा अंतिम घंटे (वादन) में की जाएंगी।

उन्होंने ये भी कहा है कि महापुरुषों, स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों समाज सुधारकों के जन्मदिवस पर विद्यालयों में कम से कम एक घंटे गोष्ठी, सेमिनार का आयोजन करें। छात्रों को ऐसे लोगों के व्यक्तित्व, कृतित्व व जीवन के प्रेरक प्रसंगों से अवगत कराएं। यदि किसी कारण से या रविवार का अवकाश है तो महापुरुषों से जुड़े आयोजन एक दिन बाद किए जाएं।

यह भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी की हाईस्कूल व इंटर के नए सत्र की समय सारिणी, फरवरी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं