महाकुंभ के चलते 24 फरवरी की 10वीं-12वीं परीक्षाएं स्थगित

यूपी बोर्ड
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रयागराज का महाकुंभ मेला में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए गुरुवार को प्रयागराज के जिलाधिकारी ने 8वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित किए जाने का आदेश जारी किया था। अब शुक्रवार को यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री के आदेश पर प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी के महाशिवरात्रि स्नान के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा नौ मार्च रविवार को फिर से आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सीबीएसई हाई स्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम कल, गाइडलाइंस जारी

साथ उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ये संशोधन केवल प्रयागराज जनपद के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जनपदों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी।

यूपी बोर्ड

यह भी पढ़ें- कई जिलों के स्कूलों में छूटा प्रैक्टिकल एग्जाम, यूपी बोर्ड ने 16 तक बढ़ाई तिथि