महाकुंभ में कैबिनेट बैठक के बाद CM योगी का ऐलान, प्रदेश में खोले जाएंगे तीन मेडिकल कॉलेज 

योगी की कैबिनेट
मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। यूपी कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिसके बारे में बैठक के बाद सीएम योगी ने खुद जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में निवेश के नए प्रस्ताव आए हैं। योगी ने कहा कि प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को नया प्राधिकरण बनाया जाएगा। साथ ही प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और प्रदेश में नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनाई जाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं। इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे। पिछले एक हफ्ते में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए बॉन्ड जारी करेगा।”

आगे कहा कि केजीएमयू केंद्र को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। 62 आइटीआइ, पांच नवाचार, आविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यूपी सीएम ने कहा पूरी कैबिनेट पहली बार महाकुंभ में मौजूद है। राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई। प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा तथा रोजगार नीति को पांच साल पूरे हो गए हैं। इसे नवीनीकृत किया जाएगा। अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है। योगी ने कहा कि लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन लखनऊ और उसके आस-पास के जनपदों को मिलाकर के विकास का ऐसे ही प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर के एक डेवलपमें ट रीजन बनाएंगे। इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो महत्वपूर्ण होगा वह एक गंगा एक्सप्रेसवे का एक्सटेंशन हम लोग देंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी कैबिनेट में पुलिस को 500 रुपए बाइक भत्‍ता समेत 16 प्रस्ताव को मंजूरी

गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मिर्जापुर मिर्जापुर से भदोही होते हुए संत रविदास नगर होते हुए ये काशी चंदौली वाराणसी और गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेस-वे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा। यह इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से बड़ा काम है।

यह भी पढ़ें- यूपी कैबिनेट में दो यूनिवर्सिटी की स्थापना समेत इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी