अंबेडकर प्रतिमा के अपमान पर मायावती की सरकार से मांग, असामाजिक तत्वों पर करें सख्त कार्रवाई

महाराष्ट्र परभणी हिंसा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने महाराष्ट्र के परभणी में संविधान निर्माणा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व उसके पास रखी संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाए जाने की निंदा की। साथ ही राज्य सरकार से जातिवादी व असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जबकि घटना के कारण वहां उत्पन्न तनाव के बीच बसपा मुखिया ने शांति की अपील की।

मारावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट कर कहा कि महाराष्ट्र राज्य के परभणी में स्थित भारत रत्‍न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं संविधान का किया गया अपमान अति-निन्दनीय व शर्मनाक। इस घटना से पार्टी काफी दुखी व चिन्तित भी है।

अपने दूसरे पोस्ट में कहा कि वहां की राज्य सरकार, ऐसे जातिवादी व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे, वरना वहां हालात काफी बिगड़ सकता हैं। सभी से शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने बोला कांग्रेस-सपा पर हमला, ‘मुस्लिम वोटों के लिए चिल्‍ला रही संभल-संभल

बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र के परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर स्थापित बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को एक अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके कारण वहां आगजनी और पथराव हुआ था। स्थानीय पुलिस के अनुसार, संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर फैलने के बाद लगभग 200 लोगों की भीड़ प्रतिमा के पास एकत्र हो गई और नारे लगाने लगी।

यह भी पढ़ें- मायावती ने किया उपचुनाव से तौबा, कहा EVM से डाले जा रहे फर्जी वोट

Warning: A non-numeric value encountered in /home4/rajdhnty/public_html/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_block.php on line 353