महाराष्ट्र-जम्मू में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता

भूकंप के झटके
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में महाराष्ट्र और जम्मू में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा अफगानिस्तान के काबूल में तीव्रता का भूंकप मापा गया। आज भोर में आए भूकंप से लोगों की नींद उड़ गई, डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 171 किमी और जम्मू कश्मीर के कटरा से 62 किमी दूर पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके बीती रात दो बजे से लेकर शुक्रवार भोर 3:28 मिनट के बीच महसूस किए गए हैं।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 171 किमी पूर्व रात के करीब 2:21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता का मापी गई। इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी, जबकि जम्मू-कश्मीर के कटरा से 62 किमी दूर आज तड़के करीब 3:28 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 3.4 थी, जबकि भूकंप की गहराई जमीन से पांच किमी नीचे थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-सीतापुर समेत यूपी के कई शहरों में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही तीव्रता

वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार अफगानिस्तान के काबुल से 164 किमी दूर ईएनई में तड़के करीब 2:55 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 80 किमी नीचे थी।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बुधवार को भी देर रात एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इनकी तीव्रता क्रमश 4.1 और 3.2 मापी गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया था कि भूकंप का केंद्र जम्मू के कटरा इलाके से 62 किलोमीटर उत्तर पूर्व में पांच किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर में छह बार भूकंप आए थे। भूकंप के झटके कटरा, डोडा, उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से फिर थर्राया नेपाल, रिक्टर स्केल में 6.0 तीव्रता