ममता बनर्जी का ऐलान, पत्रकारों के लिए लागू करेंगी सामाजिक सुरक्षा योजना

बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र
ममता बनर्जी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को मीडियाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है। अपनी घोषणा में ममता बनर्जी ने कहा है की राज्य सरकार जल्द ही मीडिया कर्मियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करेंगी।

ये ऐलान उन्होंने ‘इंटरनेशनल डे टू एंड इंपुनिटी फॉर क्राइम फॉर जर्नलिस्ट’ के मौके पर की है। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट करते हुए कहा, आज पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के अंत का अंतरराष्ट्रीय दिवस है। पश्चिम बंगाल की सीएम ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मभोई’ के अलावा, हमारी सरकार जल्द ही एक सामाजिक सुरक्षा योजना भी लागू करने जा रही है।

यह भी पढ़ें- पत्रकार संगठनों ने योगी सरकार से कि पत्रकारों का उत्‍पीड़न रोकने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

गौरतलब है कि 2013 में जनरल असेंबली रेजोल्यूशन में पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ हिंसा और हिंसा की निंदा के प्रस्ताव के बाद दो नवंबर को ‘पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में चिह्नित किया गया। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, प्रस्ताव में सदस्य देशों से आग्रह किया गया है कि वे वर्तमान संस्कृति के प्रभाव को देखते हुए निश्चित उपायों को लागू करें।

यह भी पढ़ें- JP को याद कर बोले अखिलेश, मालिश कराने वालों के साथ खड़ी है योगी सरकार, खबर चलाने पर पत्रकारों को भी जा रहा डराया

दूसरी ओर ममता बनर्जी सरकार ने कश्मीर से 131 मजदूरों को वापस लाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, कश्मीर के कुलगाम में पांच मजदूरों की आतंकी द्वारा हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने मजदूरों की वापसी की तैयारी भी कर दी है।

यह भी पढ़ें- अब हिसार में पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुई FIR, खराब हो रहे गेहूं पर कवर की थी स्टोरी