आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 25 अगस्त को मन की बात कार्यक्रम का 113वां संस्करण होस्ट किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘बड़ी संख्या में हमारे देश के युवा राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं। बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है।’ ‘इस साल मैंने लाल किले से बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं को राजनीतिक प्रणाली से जोड़ने का आह्वान किया है। मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है।’
मन की बात कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं। बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है। कहा कि इस विषय पर मुझे देशभर के युवाओं से पत्र भी मिले हैं। सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों ने मुझे कई तरह के सुझाव भेजे हैं। कुछ युवाओं ने अपने पत्रों में लिखा है कि उनके लिए यह सचमुच अकल्पनीय है। अपने दादा या माता-पिता की ओर से कोई राजनीतिक विरासत न होने के कारण वे चाहते हुए भी राजनीति में प्रवेश नहीं कर सके। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने सुझाव भेजने के लिए हर किसी का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें- तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मन की बात में बोले PM मोदी, मैं विदा लेता हूं फिर मिलने के लिए
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि अब हमारे सामूहिक प्रयास से ऐसे युवा, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है, वे भी राजनीति में आगे आ सकेंगे, उनका अनुभव, और उनका जोश, देश के काम आएगा। इस दौरन पीएम मोदी ने कहा कि आज एक बार फिर बात होगी। देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों की।
21वीं सदी के भारत में कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है। जैसे इस 23 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया। मुझे विश्वास है कि आप सबने इस दिन एक बार फिर चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया होगा। पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति बिंदु पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी। भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना।