आरयू वेब टीम। ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से संवाद करते हुए कहा कि नवंबर 2025 भारत के लिए ऐतिहासिक पलों और प्रेरणादायक उपलब्धियों से भरा रहा। पीएम ने इस महीने देशभर में हुई उन घटनाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया, जो न सिर्फ भारत की विरासत और सामर्थ्य को दर्शाती हैं, बल्कि भविष्य के लिए नए अवसर भी पैदा करती हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम ने देश को एक बार फिर लोकतांत्रिक मूल्यों, कर्तव्यों और राष्ट्रनिर्माण की भावना की याद दिलाई। उन्होंने इसे भारत की लोकतांत्रिक आत्मा का उत्सव बताया। आगे कहा कि नवंबर में वंदे मातरम् की रचना को 150 वर्ष पूरे हुए। इस अवसर पर देशभर में कई भव्य कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इसी क्रम में अयोध्या में राम मंदिर परिसर में धर्मध्वजा का आरोहण और कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पंचजन्य स्मारक का लोकार्पण भी राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक बना।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने किया स्काईरूट के पहले रॉकेट विक्रम-I का अनावरण
वहीं प्रधानमंत्री ने हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन एमआरओ सुविधा के उद्घाटन का जिक्र किया। ये भारत को वैश्विक विमानन उद्योग में और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही मुंबई में आइएनएस ‘माहे’ को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। पीएम मोदी ने बताया कि इस स्वदेशी युद्धपोत का निर्माण भारत की तेजी से बढ़ती आत्मनिर्भरता को दर्शाता है। ‘माहे’ नाम पुडुचेरी के ऐतिहासिक स्थल से प्रेरित है, जबकि इसका क्रिस्ट पारंपरिक कलारिपयट्टु की उरुमी तलवार की तरह दिखता है, जो लोगों को बेहद पसंद आया।
अंतरिक्ष सेक्टर में बड़ी छलांग
स्पेस सेक्टर की उपलब्धियों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत का निजी अंतरिक्ष इकोसिस्टम मजबूत हो रहा है। उन्होंने खास तौर पर स्काईरूट कंपनी के ‘इनफिनिटी कैंपस’ का उल्लेख किया, जिसे देश की नई उड़ान, नवाचार और युवाशक्ति का बेहतरीन उदाहरण बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में नई सफलताएं भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता को और मजबूत कर रही हैं।
…बना नया रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि भारत ने इस साल 357 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही कहा कि पिछले दस वर्षों में देश ने खाद्यान्न उत्पादन में सौ मिलियन टन की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है, जो कृषि क्षेत्र में किसानों की मेहनत और सरकार की नीतियों की सफलता को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें- मन की बात में PM मोदी ने कहा, बढ़ती जा रही योग की भव्यता




















