आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमती नदी में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने व अगामी छठ पूजा के लिए घाटों को तैयार करने का आज मंडलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने अफसरों का निर्देश दिया है। इसके लिए कमिश्न ने अपने कार्यालय में मंगलवार को बैठक आयोजित की। जिसमें डीएम लखनऊ विशाख जी, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन समेत विभागों के अन्य अफसर-इंजीनियर भी मौजूद रहें।
17 से नहीं, तत्काल शुरू कराएं सफाई
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोमती नदी की फ्लैशिंग अच्छे से कराएं। जिससे गोमती नदी के घाटों पर बदबू न रहे। इस दौरान सिंचाई के अफसरों ने कमिश्नर को बताया कि 17 अक्टूबर से गोमती नदी की सफाई शुरू कर दी जाएगी। जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने मैन पावर व मशीनरी की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए गोमती नदी की सफाई तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिये।
वहीं जल निगम के अधिकारियों ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि 32 नालों का पानी गोमती में गिरता है। जिसमे से 26 नाला टैपट है। जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने कहा कि शेष नालो को भी टेप्ट करा लिया जाए। 730 एमएलडी डिस्चार्ज है और 600 एमएलडी ट्रीट करते हैं। जिसपर विजय विश्वास ने कहा कि 130 एमएलडी का जो गैप है। उसको पूरा करने के लिये एक पद्धति बनाकर आवश्यक कार्यवाही करें।
कूड़ा रोकने के लिए नालों पर लगाएं ग्रिल
इस दौरान मंडलायुक्त ने अफसरों को यह भी निर्देश दिए कि गोमती नदी में कूड़ा नहीं जाना चाहिए। साथ ही गोमती नदी का नगर निगम एंटी आर्डर ट्रीटमेंट भी अवश्य कराए। गोमती में सॉलिड वेस्ट मटेरियल पानी के ऊपर तैरता भी दिखना चाहिए। इसकी नियमित सफाई कराते रहें। इसके अलावा जिस भी नाले का पानी गोमती में गिर रहा, उन पर ग्रिल लगा दिया जाए। जिससे सॉलिड वेस्ट मटेरियल गोमती नदी में न जा सके।\
यह भी पढ़ें- गोमती रिवर फ्रंट पर LDA बनाएगा मैरिज लॉन, जनेश्वर की झील में चलेंगी इलेक्ट्रिक बोट, VC ने निरीक्षण कर दिए निर्देश
मंडलायुक्त ने छठ पूजा के दृष्टिगत मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था व मार्ग प्रकाश, हाईमास्क, पार्किंग, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। इसी क्रम में नगर निगम को निर्देश दिया कि घाटों जहां भी पर गंदगी है, काई व जलकुम्भी आदि हटवा दें।
सभी घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, समुचित बैरिकेडिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था व घाटों पर जहां पानी गहरा है वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराएं जिससे कि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए। इसके साथ ही घाटों के पास मोबाईल शौचालय व सफाई की व्यवस्था नगर निगम कराये। सभी घाटों पर डॉक्टरों की टीम को भी लगाया जाए ताकि आकस्मिक स्थिति से बचा जा सकें।
घाटों पर लगी मजिस्ट्रेट-पुलिस की ड्यूटी
वहीं डीएम लखनऊ विशाख जी ने बताया कि सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहें। घाटों पर पीने के पानी की व्यवस्था, स्वच्छता व सेनेटाइज़ेशन पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित कराया जा रहा है।