मणिपुर में दो बार कांपी भूकंप से धरती, दहशत में लोग

तेज भूकंप

आरयू वेब टीम। मणिपुर में बुधवार तड़के दो बार तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों दहशत फैल गई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई।अचानक आए भूकंप के झटके लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। हालांकि अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक पहला झटका बुधवार तड़के आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई। इसका केंद्र मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 40 किलोमीटर की गहराई पर था। इससे पहले बीती रात 2:26:10 बजे एक और हल्का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई।

यह भी पढ़ें- अब हिमाचल प्रदेश में आया भूकंप, मची अफरा-तफरी

मिली जानकारी के अनुसार, मणिपुर में आए इस भूकंप के झटके मेघालय सहित पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके खासकर शिलांग और उसके आस- पास के क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं। झटकों के कारण कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि फिलहाल किसी भी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से हिली जम्मू-कश्मीर की धरती