मन की बात में बोले मोदी, अयोध्या फैसले के बाद देश चल पड़ा नए रास्ते पर

अंगदान
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 59वीं बार देशवासियों से आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में शांति, एकता और सद्भावना के मूल्य सर्वोपरि हैं। राम मंदिर पर जब फैसला आया तो पूरे देश ने उसे दिल खोलकर गले लगाया। पूरी सहजता और शांति के साथ स्वीकार किया।

उन्होंने कहा कि आज,‘मन की बात’ के माध्यम से वह देशवासियों को साधुवाद और धन्यवाद देते हैं, जिस प्रकार के धैर्य, संयम और परिपक्वता का परिचय दिया है, वह उसके लिए विशेष आभार प्रकट करना चाहते हैं। अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में धैर्य और परिपक्वता का परिचय देने के लिए देश की जनता को साधुवाद दिया।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले मोदी, युवा देश तबाह ना हो इसलिए ई सिगरेट पर लगाया प्रतिबंध

साथ ही उन्होंने कहा कि देश ने इस फैसले को पूरी सहजता से स्वीकार किया और अब देश, नई उम्मीदों और नई आशाओं के साथ नए रास्ते पर, नये इरादे लेकर चल पड़ा है। मोदी ने कहा कि एक ओर, जहां लंबे समय के बादकानूनी लड़ाई समाप्त हुई है।

यह भी पढ़ें- बैंकॉक में बोले PM मोदी, निवेश के लिए है भारत अब दुनिया की सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्थाओं में से एक

वहीं दूसरी ओर, न्यायपालिका के प्रति, देश का सम्मान और बढ़ा है। सही मायने में ये फैसला हमारी न्यायपालिका के लिए भी मील का पत्थर साबित हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद देश, न्यू इंडिया की भावना को अपनाकर शांति, एकता और सद्भावना के साथ आगे बढ़े – यही मेरी कामना है, हम सबकी कामना है।’’ उन्होंने कहा कि जब नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो 130 करोड़ भारतीयों ने फिर से ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि देकर PM मोदी ने साधा पाक पर निशाना, कहा जो युद्ध नहीं जीत सकते वो डाल रहे फूट