दूसरी बार हरियाण के CM बनें मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत चौटाला ने ली डिप्टी CM पद की शपथ

मनोहर लाल खट्टर
शपथ ग्रहण करते सीएम मनोहर लाल खट्टर।

आरयू वेब टीम। मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को हरियाणा के मुख्‍यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली। वहीं जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ स्थित राजभवन में आयोजित किया गया।

आज के शपथ ग्रहण में सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम ने ही शपथ ली है। हालांकि, पहले कैबिनेट मंत्रियों के भी शपथ-ग्रहण की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश में अगली सरकार बनाने का न्यौता दिया था, जिसके बाद भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खट्टर ने जजपा और सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ प्रदेश में सरकार गठन का दावा पेश किया था।

यह भी पढ़े- आखिरकार हरियाणा में हुआ भाजपा-जजपा का गठबंधन, JJP का होगा डिप्‍टी CM

खट्टर ने बताया कि 57 विधायकों, जिनमें भाजपा के 40, जजपा के 10 और सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं, के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया। विधानसभा चुनाव में हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी 50 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी। वहीं कांग्रेस ने 31, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने दस सीटों पर जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़े- BSP-JJP का ऐलान, हरियाणा में मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सीटों का बंटवारा भी हुआ फाइनल