आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बीती रात राजधानी के अलग-अलग इलाकों में युवती व महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकीपुरम में जहां बीटेक की 21 वर्षीय छात्रा ने रोशनदान से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाई। वहीं तालकटोरा में 35 वर्षीय विवाहिता ने रस्सी के सहारे पंखे के सहारे झूलकर जान दे दी। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना के कारणों का पता लगा रही है।
इंस्पेक्टर जानकीपुर के अनुसार मूल रूप से गजीपुर जनपद के सुहवल निवासी विनोद राय न्यायिक विभाग में स्टेनो है। उनकी बेटी दिव्यांशी उर्फ तनु जानकीपुरम के जानकी विहार निवासी रामदास चौबे के यहा किराए का कमरा लेकर रहने के साथ ही मडि़यांव स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी।
यह भी पढ़े- गरीबी से परेशान BA की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
तनु का मोबाइल रिसीव नहीं होने पर घरवालों ने मकान मालिक से बेटी का हालचाल लेने को कहा। जिसके बाद तनु के कमरे के पास पहुंचे मकानमालिक ने काफी आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर रोशनदान में दुपट्टे के सहारे तनु की लाश लटक रही थी।
यह भी पढ़े- एड्स से परेशान पति-पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, दो साल पहले हुई थी शादी
कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के साथ ही परिजनों के भी कोई जानकारी नहीं देने पर जानकीपुरम पुलिस अपने स्तर से घटना की वजह तलाश रही है।
वहीं दूसरी ओर तालकटोरा के स्वालेह नगर में बीती रात धर्मेश की पत्नी स्नेहा तिवारी ने पंखे के सहारे रस्सी से लटक कर जान दे दी।
इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि धर्मेश सिचाई विभाग में क्लर्क है। घटना के समय वह सुल्तानपुर था। जबकि घर में उसकी दूसरी पत्नी का बेटा रोहित तिवारी था जो दूसरे कमरे में सो रहा था।
यह भी पढ़े- अवसाद में विवाहिता समेत अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
दूसरी ओर स्नेहा के भाई अतुल ने घटना पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतेजार करने के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है।