आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से हुई दस नवजात बच्चों की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आलाधिकारियों से बात कर मामले की जानकारी ली। साथ ही शनिवार को हादसे की जांच व पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश दे दिए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिला अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ-साथ भंडारा जिले के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की और उन्होंने जांच के आदेश दिए। जबकि महाराष्ट्र के स्वाथ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा अस्पताल में आग लगने से जिंदा जलकर दस नवजातो की मौत
बता दें कि भंडारा जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात विशेष नवजात देखरेख इकाई में आग लगने से दस नवजात बच्चों की मौत हो गई। एक डॉक्टर ने बताया कि नवजात बच्चों की उम्र एक महीने से तीन महीने के बीच थी। जिला सिविल सर्जन प्रमोद खंडाते ने बताया कि भंडारा जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक बजकर 30 मिनट के आसपास आग लग गई। इकाई में 17 बच्चे थे, जिनमें से सात को बचा लिया गया।