मरकजी चांद कमेटी ने किया ऐलान, यूपी समेत देशभर में तीन मई को मनाई जाएगी ईद

ईद का चांद

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। करीब एक महीने के रोजे के बाद ईद के चांद का इंतजार कर रहे रोजदारों को आज चांद का दीदार नहीं हो सका। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ समेत देश के किसी हिस्से में आज (रविवार) चांद नहीं दिखा। इसके बाद मरकाजी चांद कमेटी के सदर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐलान किया है कि ईद का पर्व तीन मई को मनाया जाएगा।

वहीं दिल्‍ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी तीन मई को ईद का ऐलान किया है। इसके अलावा मकरजी चांद कमेटी की तरफ से कहा गया है कि आज शव्‍वाल का चांद नहीं हुआ है, इसलिए कल 30वां रोजा है। इसके साथ साफ हो गया है कि देशभर में ईद मंगलवार को ही मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- रमजान के चांद का हुआ दीदार, कल से रखा जाएगा रोजा, मौलाना खालिद ने दी मुबारकबाद

इस संबंध में मरकजी चांद कमेटी ने लेटर जारी कर कहा कि ईद-उल-फित्र तीन मई को होगी। साथ ही कहा है कि ईदगाह लखनऊ में ईद की नमाज ती मई को सुबह दस बजे होगी। वहीं, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। इस बार पहला रोजा तीन अप्रैल को रखा गया था।

यह भी पढ़ें- अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुराने लखनऊ में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से होगी निगरानी