आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बकरीद के मौके पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोगों से ईदुल अजहा की नमाज घर पर अदा करने कि अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से प्रदेश में पैर पसार रहा, इसलिए हम सभी को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।
उन्होंने लोगों से कहा है कि अपने घरों में ही कुर्बानी करें। ईद-उल फित्र की तरह मस्जिद में पांच लोग ही ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें। कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर न डालें। मौलाना ने कहा कि कुर्बानी जायज है, लेकिन कोविड महामारी को देखते हुए इस साल सिर्फ एक ही बकरे पर कुर्बानी कराए। कुर्बानी की बची रकम से गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करें।
यह भी पढ़ें- शिवपाल की योगी सरकार से मांग बकरीद को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन में दें छूट, निर्देशों की आड़ में न हो मुस्लिमों का उत्पीड़न
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि जिस तरह से मुसलमानों ने शबे-बरात, ईदुल फित्र का त्योहार पर इबादत और खुशी का इजहार किया था। उसी तरह से ईदुल अजहा का त्योहार भी मनाए। मौलाना इस बार सिर्फ एक ही बकरे पर कुर्बानी किए जाने की अपील लोगों से की है।
मौलाना ने कहा कि कुर्बानी का खून नाली में न बहने दें, बल्कि कच्ची मिट्टी में दफना दें। उन्होंने यह भी कहा है कि कुर्बानी के बाद निकलने वाले अवशेषों को खुले में फेंके, बल्कि नगर निगम की गाड़ी में डाले। इससे गंदगी नहीं फैलेगी। हमेशा की तरह उन्हीं जानवरों की कुर्बानी की जाए जिन पर कोई कानूनी पाबन्दी नहीं है।