लखनऊ में अगले दिनों में बरसेंगे आसमान से अंगारे, जाने अन्‍य जिलों का भी हाल

मौसम विभाग
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में लगातार कई दिनों से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री तक चढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 मई को लखनऊ में इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में काफी गर्मी बढ़ने के आसार हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने हीट स्ट्रोक का अलर्ट जारी किया है

लखनऊ मौसम केंद्र ने अगले पांच दिन तक बेहद सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि घर से बहुत जरूरी कार्य हो तभी निकलें और अगर निकलें, तो अपना सिर और चेहरा अच्छे से किसी कपड़े से ढ़क लें। इसके साथ ही पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं। विभाग के मुताबिक अभी फिलहाल कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।

लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं बाराबंकी, कानपुर शहर, कानपुर देहात, हरदोई, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी सहित बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज के जिलों में न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रह सकता है, जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- यूपी: तीन दिन में गर्मी से खराब हो सकती है हालत, IMD का अलर्ट जारी

इसके अलावा मौसम विभाग ने फतेहपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, बांदा, सुल्तानपुर, गाजीपुर, फतेहगढ़, झांसी, बस्ती, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- यूपी में धूल भरी आंधी से तापमान में आई गिरावट, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट