मकबरा तोड़फोड़ विवाद पर मायावती की अपील, साम्प्रदायिक तनाव रोकने को सख्त कदम उठाए सरकार

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने फतेहपुर जिले में मकबरा में की गई तोड़फोड़ को लेकर चल रहे विवाद पर गहरी चिंता जताई है। बसपा मुखिया ने मंगलवार को यूपी सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और साम्प्रदायिक तनाव को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है। साथ ही कहा कि सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसे कदम उठाने से रोकना चाहिए, जो आपसी भाईचारा और सद्भाव को बिगाड़े।

मायावती ने आज अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के माध्यम से पोस्टकर कहा कि यूपी के जिला फतेहपुर में मकबरा व मन्दिर होने को लेकर चल रहे विवाद/बवाल पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाने देना चाहिये जिससे वहां साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो जाए तथा आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़े। ऐसे में सरकार इस मामले को जरूर गंभीरता से ले तथा जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाये।

बता दें कि सोमवार को फतेहपुर में हिन्दू संगठन के लोगों ने एक मकबरे को हिन्दू मंदिर बताकर उस पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर तोड़फोड़ और पूजा अर्चना की, जिससे दो समुदायों में तनाव की स्थिति बन गयी है। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- भाजपा से करीबियों की अटकलों से किनारा कर मायावती ने कहा, बसपा किसी गठबंधन के साथ नहीं, मीडिया पर जताया गुस्‍सा

वहीं फतेहपुर पुलिस ने अभी तक इस मामल में अब तक 150 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई उन लोगों  के खिलाफ की गई है, जिन्हें मकबरे पर हनुमान चालीसा का पाठ करने, तोड़फोड़ करने और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का दोषी माना गया। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

यह भी पढ़ें- फतेहपुर मकबरा तोड़फोड़ में शामिल नेता को सपा ने पार्टी से निकाला