आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक को लेकर जगह-जगह विरोध के स्वर उठ रहे हैं। साथ ही इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती ने नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपितों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है।
बसपा सुप्रीमो मायवती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक्स पर पोस्ट कर मांग की है कि “सरकार को नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करना जरूरी है। जिसकी वजह से निर्दोष छात्र पिस रहे हैं। तथा इसकी आड़ में कोई भी सियासत करना ठीक नहीं।”
यह भी पढ़ें- NEET मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, दो हफ्ते में NTA व केंद्र से मांगा जवाब
बता दें कि नीट पेपर लीक को लेकर परीक्षा रद्द कराने की मांग जोरों से उठ रही है। दिल्ली से लेकर पटना तक के छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस सबके बीच, पेपर लीक मामले पर रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं। अलग-अलग शहरों परीक्षा रद्द कराने की मांग उठ रही है और छात्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं तो वहीं सियासी पारा भी चढ़ता दिखाई दे रहा है।