BSP को रामगढ़ में मिली जीत पर मायावती खुश, कहा हराने का षड़यंत्र नहीं हुआ सफल

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी को कैमूर जनपद की रामगढ विधानसभा से एक सीट मिली है, जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती काफी उत्साहित हैं। बसपा मुखिया ने रविवार को इस जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और बिहार की जनता और उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है। इस दौरान मायावती ने वोटों की गिनती बार-बार करवाने पर स्थानीय प्रशासन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष होता तो पार्टी की सीटें और ज्यादा होतीं।

मायावती ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टकर कहा कि बिहार विधानसभा के अभी हाल ही में सम्पन्न हुए आमचुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट (संख्या 203) पर बीएसपी के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को जीत दिलाने के लिये पार्टी के सभी लोगों को बधाई तथा उनका पूरे तहेदिल से आभार प्रकट। हालांकि वोटों की गिनती बार-बार कराने के बहाने से वहां के प्रशासन व एकजुट होकर सभी विरोधी पार्टियों द्वारा बसपा उम्मीदवार को हराने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन पार्टी के बहादुर कार्यकर्ताओं के पूरे समय तक डटे रहने से विरोधियों का ये षडयंत्र सफल नहीं हो सका।

इतना ही नहीं बल्कि बिहार के इस क्षेत्र की अन्य सीटों पर भी विरोधियों को कांटे की टक्कर देने के बावजूद बसपा उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके, जबकि फीडबैक के अनुसार अगर चुनाव पूरी तरह से फ्री एण्ड फेयर होता तो बसपा और भी कई सीटें जरूर जीतती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जिससे पार्टी के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आगे और भी अधिक तैयारी के साथ काम करते रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोलीं मायावती, दलित एकजुट हो BSP को दें समर्थन, ताकि मिले हक-सम्मान”

बसपा प्रमुख ने नसीहत देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा के इस चुनाव में अपने खून-पसीने व पूरी लगन से चुनाव लड़ने के लिये बसपा के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं शुभचिन्तकों आदि का तहेदिल से आभार प्रकट तथा आगे बिहार में पूरे जी-जान से लगे रहने का आह्वान ताकि बिहार, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी के सपनों की, ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की धरती बन सके।

मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनावों की मतगणना 14 नवम्बर को हुई थी, जिसमें एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है। कुल 243 सीटों में से 202 सीटे मिलीं हैं, जबकि महागठबंधन को खासा निराशा हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने अब पूर्व नेशनल को-आर्डिनेटर जयप्रकाश सिंह की कराई बसपा में वापसी