यूपी, बिहार व महाराष्‍ट्र के अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की कमी को देखते हुए मोदी सरकार तुरंत उठाए कदम: मायावती

धार्मिक विवाद
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश में एक तरफ देखते ही देखते कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा मंगलवार को 50 लाख के करीब पहुंच गया है तो वहीं अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की कमी कि खबरें भी यूपी समेत बिहार व महाराष्‍ट्र व अन्‍य राज्‍यों के अस्‍पतालों से आने लगी है।

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में बेहद महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऑक्सिजन की कमी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। वहीं मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस पर चिंता जाहिर करते हुए मोदी सरकार से इस संबंध में तत्‍काल कदम उठाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेजी से फैलते कोरोना पर CM योगी ने कहा, “विशेष ध्‍यान देने की जरूरत, KGMU, PGI व लोहिया को लेकर भी अफसरों को दिए निर्देश”

आज सोशल मीडिया के जरिए ट्विट करते हुए मायावती ने कहा है कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच इस महामारी के विरूद्ध जारी संघर्ष में पीपीई किट के बाद अब खासकर यूपी, बिहार व महाराष्ट्र आदि के अस्पतालों में आक्सीजन की कमी अति चिंता की बात है। ऐसे में केंद्र तुरंत प्रभावी कदम उठाये, ताकि कोरोना से होने वाली बढ़ती मौतों को रोका जा सके।

देश में मिलें 83,809 नए संक्रमित 1,054 की मौत

बतातें चलें कि मंगलवार को देश में कोरोना के 83 हजार आठ सौ नौ संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्‍या 49 लाख 30 हजार दो सौ 37 तक जा पहुंची है। वहीं आज केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से आंकड़ा जारी करते हुए यह भी बताया गया है कि बीते 24 घंटों में देश के विभिन्‍न राज्‍यों में कोरोना से संक्रमित एक हजार 54 लोगों की जानें गयीं हैं। इसके साथ ही अब मरने वालों की संख्‍या भी बढ़कर 80 हजार सात सौ 76 तक पहुंच गयी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख के पार पहुंचने पर राहुल ने दी जनता को सलाह, खुद बचाइये अपनी जान, प्रधानमंत्री हैं मोर के साथ व्‍यस्‍त

वहीं कुल संक्रमितों में से 38 हजार 59 हजार चार सौ लोग ठीक भी हो चुकें हैं, जिसके बाद वर्तमान में देश भर में कोरोना नौ लाख 90 हजार 61 सक्रिय मरीज बचे हैं, जिनका संभावित उपचार व देखभाल की जा रही है।