कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख के पार पहुंचने पर राहुल ने दी जनता को सलाह, “खुद बचाइये अपनी जान, प्रधानमंत्री हैं मोर के साथ व्‍यस्‍त”

खुद बचाइये अपनी जान
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस लगातार भारत में कहर बरपा रहा है। सोमवार को इससे संक्रमितों के कुल आंकड़ें जहां 48 लाख के पार कर गए हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के साथ ही जनता को राय दी है कि इस हफ्ते कोरोना के मरीजों की संख्‍या 50 लाख के पार हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोर के साथ व्‍यस्‍त हैं, आप अपनी जान खुद ही बचा लीजिए।

कांग्रेस नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर सोमवार लॉकडाउन को लेकर भी प्रधानमंत्री पर कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस दस लाख के पार हो जाएंगे। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेजी से फैलते कोरोना पर CM योगी ने कहा, विशेष ध्‍यान देने की जरूरत, KGMU, PGI व लोहिया को लेकर भी अफसरों को दिए निर्देश”

साथ ही राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए यह भी कहा है कि मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं।

अब तक 79,722 लोग तोड़ चुके कोरोना के चलते दम 

यहां बताते चलें कि सोमवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 92,071 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि इतने ही घंटों में 1,136 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी है। वहीं इस नए आंकड़े के साथ ही सोमवार सुबह तक ही देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,46,428 हो गई थी। हालांकि इनमें से 37,80,108 मरीज डिस्चार्ज व माइग्रेट भी हो चुके है, जबकि इनमें से ही अब तक 79,722 लोग कोरोना के चलते दम भी तोड़ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में देश भर में 9,86,598 सक्रिय संक्रमित बचे हैं।

यह भी पढ़ें- #BadNews: 24 घंटों में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 90,632 नए संक्रमित, ब्राजील से भी आगे निकला भारत, 41 लाख के पार पहुंचीं मरीजों की संख्‍या

गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार कोरोना वायरस महामारी की हैंडलिंग को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहें हैं। पिछले हफ्ते एक वीडियो में उन्‍होंने कहा था कि बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन लगाने से भारतीय अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का पहुंचा है। उन्‍होंने इसे ‘मोदी सरकार का असंगठित क्षेत्र पर तीसरा बड़ा हमला’ बताया था। राहुल गांधी ने कहा था कि लॉकडाउन से देश को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा था कि ‘लॉकडाउन कोरोना पर नहीं बल्कि गरीबों पर आक्रमण था। यह देश की युवा शक्ति, मजदूर, किसान और छोटे दुकानदारों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों पर आक्रमण था।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलीं प्रियंका, कब तक युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी सरकार, उन्‍हें भाषण नहीं, नौकरी चाहिए