मायावती ने जनता को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं, धर्म परिवर्तन पर कही ये बात

मायावती क्रिसमस
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को देश की जनता को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है। साथ ही इन दिनों धर्म परिवर्तन को लेकर चल रहे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बुरी नीयत से धर्म बदलना और बदलवाना गलत है।

मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व खासकर ईसाई मजहब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। साथ ही यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना।

वहीं एक अन्‍य ट्वीट मे बसपा मुखिया ने कहा कि ’धर्म परिवर्तन’ को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय। जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत। अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी। इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा है।

यह भी पढ़ेः- UP में बसपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने विश्‍वनाथ पाल को बताया BSP का पुराना वफादार कार्यकर्ता

मालूम हो कि शुक्रवार की शाम प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था, “आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है। सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद बनाते हुए शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस का जश्न मनाने की व्यवस्था हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी धर्मांतरण की घटना न होने पाए।

यह भी पढ़ें- मायावती ने भारत-चीन के बीच तवांग संघर्ष पर जताई चिंता, कहा, इस पर तुरंत काबू पाना जरूरी