आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में बढ़े क्राइम ग्राफ को लेकर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों की हत्याओं का दौर शुरू हो चुका है, जो चिंताजनक है, सरकार इस पर ध्यान दे। साथ ही मायावती ने कहा है कि विधानसभा सत्र में विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वह सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें- मायावती का खुला ऐलान, इस मुद्दे पर BSP है भाजपा के साथ, खुद को BJP का प्रवक्ता बताने पर भी कांग्रेस को दिया जवाब
आज इस बारे में ट्विट करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिंताजनक। पूर्व सीएम ने बिना किसी का नाम लिए आगे कि किंतु अति-दुखद व निंदानीय है इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना, सरकार ध्यान दे।
यह भी पढ़ें- ट्रैक पर मिली पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे की सर कटी लाश, चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप
वहीं अपने अगले ट्विट में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी विधानसभा के कल से शुरू होने वाले सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का बसपा के विधायकों को निर्देश दिया गया है।