अपराधिक घटनाओं को लेकर मायावती के निशाने पर सपा सरकार

मोदी अडानी
बसपा सुप्रीमा मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। हाल के दिनों में उत्‍तर प्रदेश में बढ़े अपराध के ग्राफ पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने आज कहा कि अपराधियों से प्रदेश की राजधानी भी महफूज नहीं है। इसके अलावा मेरठ जैसे शहरों में भी जिस प्रकार से संगीन अपराध हो रहे है, इससे साफ हो जाता है कि सपा सरकार का जंगलराज अभी तक जारी है।

इसके साथ ही कांग्रेस के सपा मुखिया अखिलेश यादव को अपना चेहरा मान लेने से अब यह जंगलराज कांग्रेस का भी कहलाएगा। मायावती ने जनता से अपील कि गठबंधन को वोट देने से पहले दस बार सोंच ले। क्‍या प्रदेश को सही से चला पाएंगे। जनता का अमन-चैन लौटाकर यूपी में फैली दहशत से सिर्फ बसपा ही मुक्ति दिला सकती है। यह बात हर कोई जानता है।

बूथ से दो सौ मीटर दूर रखी जाए पुलिस, LMG के साथ तैनात हो जवान

उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव आयोग काफी अच्‍छा प्रयास कर रहा है। इसके साथ यह सब ही जानते है कि सपा सरकार में अराजक तत्‍वों, गुण्‍डों व मफियाओं पर शिकंजा कसने की बजाए उनको बढ़ावा ही दिया गया।

दूसरी ओर पुलिस की भूमिका भी उदासीन रही इन परिस्थितियों को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍होंने ने चुनाव आयोग से मांग की है कि स्‍थानीय पुलिस को हर हाल में पोलिंग बूथ से दो सौ मीटर की दूरी पर रखा जाए। इसके साथ ही शांतिपूण चुनाव के लिए केन्द्रिय सुरक्षाबलों 2007 के चुनाव की तर्ज पर लाइट मशीनगन के साथ हर पुलिंग बूथ की छत पर तैनात किया जाए।