मेधावी छात्रों को सम्मानित कर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, बालिकाएं मेहनत में बालकों से रहीं आगे

छात्रों को सम्मानित
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के टॉपर छात्रों को लोकभवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इस दौरान समारोह में विभिन्न बोर्डों के 166 मेधावियों को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल भेंट किए गए।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित कर मुख्यमंत्री ने छात्राओं की सफलता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस बार के परीक्षा परिणामों से स्पष्ट है कि बालिकाएं मेहनत में बालकों से आगे रहीं। उन्होंने इसे सामाजिक प्रगति का संकेत बताया और सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

योगी ने कहा कि परीक्षा छात्रों को प्रताड़ित करने का माध्यम नहीं होना चाहिए, बल्कि उनका आकलन करने का माध्यम होना चाहिए। उसमें प्रतिस्पर्धा का भाव हो, चुनौती से जूझने की एक ललक हो। इस भाव को विकसित करने में कम दिनों की परीक्षा ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।

आगे कहा कि संस्कृत का अध्ययन करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए, जिसमें छठी कक्षा से लेकर आचार्य व पीएचडी तक शिक्षा जो भी अर्जित कर रहे हैं।उनके लिए स्कॉलरशिप अनिवार्य की है। संस्कृत की मान्यता हम उन्हीं संस्थानों को दे रहे हैं जो बच्चों को रहने की व्यवस्था दे सकें, उनके खाने की व्यवस्था भी कर सकें।

इस दौरान योगी ने कहा कि आप सोचिए साल 2001 में ‘उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संस्कृत परिषद’ का गठन हुआ था, पिछले 24 सालों में इसके पास अपना भवन नहीं था। आज एक नए भव्य भवन की आधारशिला रखी जा रही है और इस पर 42.42 करोड़ खर्च होंगे। इसमें भव्य लाइब्रेरी होगी, संस्कृत से जुड़ीं रोचक जानकारियां मिलेंगी व अन्य प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित होंगे।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, पिछले 11 साल को बताया देश का स्वर्णिम काल

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद और माध्यमिक संस्कृत शिक्षा निदेशालय सहित कुल 122 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें लखनऊ में संस्कृत शिक्षा परिषद का नया भवन भी शामिल है।

छात्रों में टॉप करना अत्यंत गौरव की बात: राज्यमंत्री गुलाब देवी 

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने संभल से कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के लाखों छात्रों में टॉप करना अत्यंत गौरव की बात है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे योग्य नागरिक बनकर देश की सेवा करें। उन्होंने बताया कि 2025 की बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह से नकलविहीन और पारदर्शी रहीं। राज्य में आइसीटी लैब्स की स्थापना हो रही है, जिससे छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा समेत कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में पूर्व अग्निवीरों को नौकरी में 20 प्रतिशत आरक्षण समेत इन प्रस्तावों पर लगी मुहर