MDH मसाले के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन

'महाशय' धर्मपाल गुलाटी
'महाशय' धर्मपाल गुलाटी, (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच के मालिक ‘महाशय’ धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार सुबह निधन हो गया है। वे 98 साल के थे। मिली जानकारी के अनुसार धर्मपाल गुलाटी का पिछले तीन हफ्तों से दिल्ली के माता चंदन देवी हॉस्पिटल  में इलाज चल रहा था। उन्‍होंने तीन दिसंबर को करीब 5.38 बजे आखिरी सांस ली।

बताया जा रहा है कि वह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, हालांकि उससे ठीक होने के बाद गुरुवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया। गुलाटी के निधन की खबर पर दिल्‍ली के मुख्यमंत्री व उपमुख्‍यमंत्री समेत अन्‍य लोगों ने शोक व्‍यक्‍त किया है।

27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में जन्‍में महाशय धर्मपाल गुलाटी की वहीं से उनके व्यवसाय की नीव पड़ी थी। कंपनी की शुरुआत एक छोटी सी दुकान से हुई, जिसे उनके पिता ने विभाजन से पहले शुरू किया था, हालांकि 1947 में देश के विभाजन के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया था।

यह भी पढ़ें- जानें अहमद पटेल के निधन पर शोक जताकर, राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, राहुल व प्रियंका ने क्‍या कहा

दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने एक टांगा खरीदा, जिसमें वह कनॉट प्लेस और करोल बाग के बीच यात्रियों को लाने और ले जाने का काम करते थे। गरीबी से तंग आकर उन्होंने अपना तांगा बेच दिया और 1953 में चांदनी चौक में एक दुकान किराए पर ली। इसके बाद उन्होंने महाशिया दी हट्टी (एमडीएच) नाम की दुकान खोला और मसालों का व्यापार शुरू किया। जैसे-जैसे लोगों को पता चला कि सियालकोट की देगी मिर्च वाले अब दिल्ली आ गए हैं, उनका कारोबार फैलता चला गया। जिसके बाद धर्मपाल गुलाटी मसालों के किंग के रूप में जानें जाने लगे।

केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जताया शोक

महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने लिखा, ‘धर्मपाल जी बहुत ही प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। ईश्‍वर उसकी आत्मा को आशीर्वाद दें।’

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत के सबसे प्रेरक उद्यमी, एमडीएच मालिक धर्मपाल महाशय का आज सुबह निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

यह भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का’ के एक्टर आशीष रॉय का निधन, 55 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा