आरयू वेब टीम।
हैदराबाद की मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में फैसला सुनाने के बाद अपना इस्तीफा देने वाले जज रविंदर रेड्डी का के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाई कोर्ट ने जज रेड्डी का इस्तीफा नामंजूर करने के साथ ही उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- मक्का मस्जिद केस में फैसला सुनाने वाले जज ने दिया इस्तीफा
रेड्डी ने 16 अप्रैल को मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में फैसला सुनाने के तुंरत बाद जज रेड्डी ने पद छोड़ दिया था। रेड्डी ने अपने इस्तीफे के लिए निजी कारणों का हवाला दिया था और कहा था कि इसका मक्का मस्जिद के फैसले से कोई लेना-देना नहीं है। उनके इस्तीफे के विषय में एक अधिकारी ने भी कहा था कि जज रेड्डी काफी समय से इस पर विचार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद मक्का मस्जिद धमाके में असीमानंद समेत सभी आरोपित बरी
मालूम हो कि आठ मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान हैदराबाद की मक्का मस्जिद में एक ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में नौं लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 58 लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की थी, जिसमें पांच और लोग मारे गए थे। घटना में 160 चश्मदीद गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह ब्लास्ट: स्वामी असीमानंद समेत 6 बरी, तीन दोषी करार