आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-संस्थापक मेलिंडा गेट्स ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। उत्तर प्रदेश आगमन पर मुख्यमंत्री ने मेलिंडा गेट्स और उनके सहयोगियों का अभिवादन किया। साथ ही विशेष बैठक में मेलिंडा गेट्स ने स्वास्थ्य, पोषण और कृषि क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए यूपी सरकार के साथ मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की।
वहीं मिलिंडा ने कोविड और जापानी इंसेफेलाइटिस को नियंत्रित करने में यूपी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने हाल के वर्षों में कोविड प्रबंधन और जेई के नियंत्रण के लिए जो काम किया है वह एक अनुकरणीय मॉडल है। गेट्स ने कहा कि कोविड के समय में सबसे बड़ी चुनौती राज्य की जनसंख्या थी, लेकिन यूपी ने इसे कुशलता से प्रबंधित किया है। मेलिंडा गेट्स ने उत्तर प्रदेश के साथ बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि बीएमजीएफ यहां स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहा है।
मिलिंडा ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हम समाज के सबसे कमजोर और अंतिम व्यक्ति को सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम हैं। हम आने वाले समय में यूपी के साथ अपने संबंधों को और बेहतर बनाने का इरादा रखते हैं। मेलिंडा गेट्स ने यूपी में प्रभावी ढंग से लागू की गई डिजिटल बैंकिंग प्रणाली की भी सराहना की। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं। पिछले वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी के लिए किए गए कार्य अभूतपूर्व हैं। सीएम ने भी बीएमजीएफ द्वारा प्रदान किए जा रहे समर्थन की सराहना की।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने बीएमजीएफ के कार्यों को करीब से देखा है। बीएमजीएफ ने स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है। यूपी को कोविड की चुनौतियों के बीच फाउंडेशन से रसद और तकनीकी सहयोग मिला है और राज्य सरकार इस सहयोग के लिए आभारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जाना बाकी है। “हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती कुशल नर्सिंग एवं पैरामेडिक्स की उपलब्धता है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में बोले CM योगी, प्रदेश के कानून-व्यवस्था का मॉडल देश को देकर बनाया उदाहरण
इस संबंध में राज्य में मिशन निरामया के तहत एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जो नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण और कौशल विकास के लिए एक अच्छा मॉडल बन गया है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन हमारे साथ योग्य, और कुशल, पेशेवर नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिक्स तैयार करने में सहयोग कर सकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दस से 12 फरवरी 2023 तक प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए मेलिंडा गेट्स और उनके सहयोगियों को भी आमंत्रित किया।