आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सहादतगंज इलाके के कैम्पेल रोड पर आज दिल दहलाने वाली एक घटना हो गयी। पेड़ पर सहजन तोड़ने चढ़े युवक की बिजली के तार के संपर्क में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। पेड़ में किशोर को झुलसी हुई अवस्था में देख लोग दहल गए। किशोर पास की ही एक दुकान में नौकरी करता था। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- जाने प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक की सेल्फी कैसे बनी मौत की सेल्फी
इंस्पेक्टर सहादतगंज ने बताया बालागंज के पुराना तोपखाना निवासी अंगनु का बेटा छोटू (17) मोहल्ले के ही संतोष कुमार की आर्शीवाद ट्रेडिंग कंपनी में काम करता था। कैम्पेल रोड स्थित ट्रेडिंग कंपनी में काम करने के दौरान आज पूर्वान्ह संतोष ने दुकान के पास में ही स्थित अपने गोदाम में उसे सामान लेने भेजा था। इसी बीच छोटू दुकान व गोदाम के बीच में स्थित एक पेड़ पर सहजन तोड़ने चढ़ गया। तभी बिजली के तारो की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलसकर पेड़ की डालियों में फंस गया।
यह भी पढ़ें- सिप्स का ट्रांसफार्मर दगने से दो रहागीर झुलसे, हंगामें के बाद भर्ती
सड़क किनारे गंभीर रूप से झुलसे छोटू को फंसा देख लोगों ने बिजली की सप्लाई बंद कराने के साथ ही उसे नीचे उतारकर ट्रामा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार की मजबूरियों के चलते कम उम्र में ही नौकरी करने वाले छोटू की दर्दनाक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।