मिल्कीपुर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

मिल्कीपुर उपचुनाव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। धांधली के आरोपों के बीच अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उप-चुनाव में शाम पांच बजे तक कुल 3.70 लाख मतदाताओं में से 65 फीसदी से ज्‍यादा लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग प्रतिक्रिया पूरा कराने का दावा किया।

निर्वाचन आयोग के अनुसार मिल्कीपुर (सु) विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। वहीं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। तीन लाख 70 हजार 829 मतदाताओं वाली मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही समय बाद बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी। बड़ी संख्या में उत्साहित वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे।

यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भगाए गए एजेंट, हुई फर्जी वोटिंग, सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाया आरोप

सपा के अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिये निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वैसे तो दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है मगर मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र एवं पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है।

विधानसभा में 255 मतदान केंद्र और 414 मतदेय स्थल बनाये गये थे जिसके लिये 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर, नौ टीम उड़नदस्ता, नौ टीम स्टेटिक निगरानी टीम रही। छह टीम वीडियो निगरानी के लिये तैनात की गयी थी। मतदान के लिये दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात थे।

यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव में थानेदारों की तैनाती पर अखिलेश ने उठाए सवाल