मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को हराया

मिल्कीपुर उपचुनाव
चंद्रभानु पासवान। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बाजी मार ली है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 60 हजार से अधिक वोटों से मात देते हुए जीत हासिल की है।

मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों की बात करें तो भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 146397 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 84687 वोटों पर संतोष करना पड़ा है। हार और जीत के बीच 61710 वोटों का अंतर है। मिल्कीपुर की ये जीत बीजेपी के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है।

मिल्कीपुर में नहीं चला अवधेश प्रसाद का जादू
समाजवादी पार्टी ने जिस अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा था वो अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट जीतने के बाद अवधेश प्रसाद सपा के पोस्टर बॉय के तौर पर उभर कर सामने आए। इसके बाद अब समाजवादी पार्टी ने उनके बेटे को मैदान में उतारा था, लेकिन सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भगाए गए एजेंट, हुई फर्जी वोटिंग, सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाया आरोप

मालूम हो कि वोटिंग के समय और बाद में समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। खुद अखिलेश यादव ने कहा था कि देश में चुनाव आयोग खत्म हो गया है, हालांकि। बीजेपी ने समाजवादी पार्टी निशाना साधते हुए उनके आरोपों और बयानों को एक नाटक करार दिया था।

यह भी पढ़ें- सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, भाजपा सरकार में हो रहा सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, BJP कार्यकर्ता कर रहें बूथ कैप्चरिंग