आरयू वेब टीम।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हार की समीक्षा करने आज राहुल गांधी शिमला पहुंचे। उसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही कांग्रेस विधायक को एक महिला पुलिसकर्मी के थप्पड़ मारने को लेकर हंगामा शुरू हो गया।
यह शर्मनाक घटना शिमला में उस वक्त हुई जब कांग्रेस विधायक आशा कुमारी राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए जा रहीं थी। उसी समय बैठक में भीतर जाने को लेकर उनकी महिला कांस्टेबल से बहस हो गयी।
यह भी पढे़ं- कांग्रेस विधायक वाले रिजॉर्ट पर आयकर का छापा पड़ने से हड़कंप
ऐसे में आपे से बाहर आशा कुमारी ने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद गुस्साई महिला कांस्टेबल ने भी जवाबी कार्रवाई में कांग्रेस विधायक आशा को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। मामला ठंडा होने के बाद आशा ने मीडिया से बात की।
यह भी पढे़ं- कांग्रेस की मांग, IPS अफसर से अभद्रता करने वाले विधायक के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल ने मुझे गाली दी और धक्का दिया। उसे नियंत्रण में रहना चाहिए था। मैं उसकी मां के उम्र की हूं, मगर मैं यह मानती हूं कि मुझे भी आपा नहीं खोना चाहिए था। मैं माफी मांगती हूं। मालूम हो कि आशा कुमारी ने डलहौजी विधानसभा से चुनाव में जीत हासिल की है।