आरयू ब्यूरो।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बनारस में रोड किया, जिसकी शुरुआत मालवीय चौराहे पर स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। लगभग 7 किमी के इस रोड शो में सड़क के किनारे लाखों लोगों की भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए मोदी पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे।
मोदी ने अपने पहले पड़ाव में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा के बाद मंदिर से निकले मोदी काल भैरव पहुंचे। काल भैरव में पूजा की विशेष व्यवस्था थी, लेकिन समय कम होने कारण केवल जलाभिषेक, बेलतत्र और तिलक के बाद पीएम बाहर आ गए। सीधे जौनपुर में चुनावी सभा के लिए रवाना हो गए।
काशी वासियों में खासा दिखा उत्साह
आज सुबह से ही सड़क किनारे घरो में और सड़को पर लोगों का हुजूम लगा रहा। पीएम मोदी का काफिला लंका से शुरू होकर अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा होते हुए गुजरा। जहां मोदी गाड़ी पर सवार जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगाए। कुछ इलाकों में घरों के उपर से मोदी पर फूल भी बरसाए गए।
मुस्लिम इलाकों में भी हुआ स्वागत
मुस्लिम बाहुल्य इलाके मदनपुरा में बुनकारों ने पीएम मोदी का फूल माला से स्वागत किया। इसके लिए बुनकर सुबह से ही तैयारियों में लगे हुए थे।
मोदी रोड शो के दौरान सपा-कांग्रेस रोड शो की दिखी तैयारी
पीएम के रोड शो के दौरान चौक पर सपा और कांग्रेस के झंडे, बैनर, पोस्टर भी दिखे। जहां सपा-कांग्रेस के रोड शो की तैयारी चल रही थी। मालूम हो कि पीएम के रोड शो के बाद शाम को अखिलेश और राहुल गांधी दोनों रोड शो करेंगे। जिसकी तैयारियां बीजेपी के रोड शो के दौरान भी जारी रही जगह-जगह साइकिल के झंडे और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री का यह रोड शो अचानक हुआ। पहले उनका सिर्फ मंंदिरों में दर्शन पूजन का ही कार्यक्रम तय था।