मोदी का वीडियो पोस्‍ट कर बोले राहुल, अच्छा है कि वास्तविक प्रश्‍नों का सामना नहीं करते वरना पैदा होती शर्मिंदगी की स्थिति

सीबीआइ
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में हुए सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक संवाद कार्यक्रम को लेकर उन पर कटाक्ष किया है। राहुल ने कहा कि अच्छा है कि उनके कार्यक्रम के सवाल-जवाब पहले से तय होते हैं, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो ‘हम सभी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो जाती।

यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी पर हमला, पेट्रोल-डीजल में एक पैसे की कमी है बचकाना और हल्‍का मजाक

राहुल ने सोशल मीडिया पर मोदी के संवाद कार्यक्रम का एक वीडियो पोस्‍ट किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो ‘स्वतःस्फूर्त’ प्रश्‍नों का सामना करते हैं और दुभाषिए के पास पहले से तय उत्तर होता है। कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि अच्छा है कि वह वास्तविक प्रश्‍नों का सामना नहीं करते। यदि ऐसा होता तो हम सभी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो जाती।

यह भी पढ़ें- राहुल ने दागी उम्‍मीदवारों का वीडियो पोस्‍ट कर भ्रष्‍टाचार पर मोदी से पूछा सवाल

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का जो वीडियो पोस्ट किया है, वह सिंगापुर के नानयांग प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय (एनटीयू) में संवाद कार्यक्रम का है। दावा किया जा रहा है कि एक प्रश्‍न के उत्तर में प्रधानमंत्री ने जो जवाब दिया और उनकी दुभाषिया ने वहां मौजूद दर्शकों के समक्ष जो कहा, उनमें अंतर था।

यह भी पढ़ें- जन आक्रोश रैली में मोदी पर गरजे राहुल, कहा नौजवानों को PM की बातों पर नही रहा भरोसा