आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खासे उत्साहित हैं। पीएम ने आज अपने आवास पर भाजपा के नव निर्वाचित 14 नगर निगमों के महापौर के अलावा अमेठी नगर पंचायत व अमेठी जिले की जायस नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष से गर्मजोशी के साथ मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय भी मौजूद रहें।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के शहरों का विकास के माध्यम से कायाकल्प करने में जन-भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका का आव्हान भी किया।
यह भी पढ़ें- एक क्लिक पर जानें कितने वोट पाकर जीते बीजेपी के 14 व बसपा के मेयर पद के दो प्रत्याशी
साथ ही प्रधानमंत्री ने वाराणसी से मृदुला जायसवाल के मेयर पद से जीतने के लिए काशी समेत पूरे उत्तर प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार, दोनों नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और दैनिक सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, ऐसे नगर नियोजन के लिए कटिबद्ध हैं।
यह भी पढ़ें- BJP की प्रचंड जीत पर बोले योगी, विरोधियों की आंख खोलने वाला है परिणाम
वहीं मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनकी सरकार और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय सहित भारतीय जनता पार्टी संगठन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए हमेशा कृत संकल्पित रहें।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सभी विजयी मेयर को गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए दिल्ली से सूरत के लिए रवाना होना था, लेकिन चक्रवती तूफान ओखी के चलते यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- ‘ओखी’ से मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद तो गुजरात में टली अतिम शाह की रैलियां