आरयू वेब टीम। टीम इंडिया की अगली सीरीज शुरू होने में अभी वक्त है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी फिलहाल अगली सीरीज से पहले आराम कर रहे हैं। इसके बीच ही उनकी एक बड़ी डिमांड भी पूरी हो गई है। गौतम गंभीर की मांग पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
मॉर्कल इससे पहले भी आइपीएल में गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। रिपोर्ट में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह के हवाले से बताया गया है कि मॉर्ने मॉर्कल ही टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच होंगे और एक सितंबर से अपना काम-काज संभालेंगे। इस तरह वो भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से टीम के साथ रहेंगे। साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में करीब साढ़े पांच सौ विकेट लेने वाले मॉर्कल इससे पहले भी कुछ टीमों के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका में रह चुके हैं।
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने से पहले बीसीसीआई के सामने शर्त रखी थी कि उन्हें पसंद का सपोर्ट स्टाफ मिले। कई दिनों की चर्चा और संभावनाओं के बाद आखिर उनका स्टाफ पूरा हो गया है। इससे पहले ही बोर्ड ने नीदरलैंड के पूर्व बल्लेबाज रायन टेनडॉश्काटे और पूर्व भारतीय बल्लेबाज अभिषेक नायर को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया था। इसके बाद से बात सिर्फ बॉलिंग कोच पर अटकी थी और गंभीर इस रोल के लिए सिर्फ मॉर्कल को ही चाहते थे, जिसके लिए शुरुआत में बीसीसीआई ज्यादा इच्छुक नहीं लग रही थी। आखिर बोर्ड ने गंभीर की बात मानते हुए पूर्व साउथ अफ्रीकी पेसर को ही नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें- T20 सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को दी खास सलाह, BCCI ने शेयर किया वीडियो
मॉर्कल को चुनने के पीछे गंभीर का उन पर भरोसा है। दोनों ने काफी वक्त साथ काम किया है। जब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे, तब मॉर्कल उनकी ही टीम में थे. इसके बाद गंभीर जब दो साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहे तो वो ही फ्रेंचाइजी में मॉर्कल को बॉलिंग कोच के रूप में लेकर आए थे। ऐसे में गंभीर का उन्हें टीम इंडिया में लेकर आना कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं है। वैसे इससे पहले मॉर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भी बॉलिंग कोच थे और पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वो उस टीम से जुड़े थे और फिर नवंबर में अलग हो गए थे।